छत्तीसगढ़ में घूस लेते फिर पकड़ाया पटवारी साहब

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में ACB ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त के नाम पर किसान से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान रामशरण कश्यप ने इसकी शिकायत ACB से कर दी। जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पटवारी पवन सिंह हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा गांव के प्रभार में पदस्थ था।
महासमुंद में पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों ने की कलेक्ट्रेट में शिकायत, कलेक्टर को दिखाया घूस लेते कथित वीडियो
महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों का कहना है कि पंड्रीपानी पटवारी विजय प्रभाकर रिश्वत लेते हैं. गांव वालों ने एक वीडियो भी कलेक्टर को दिखाया है. कथित वीडियो में दावा किया गया है कि पंड्रीपानी पटवारी गांव वाले से रिश्वत ले रहे हैं. गांव वालों का ये भी कहना है कि पटवारी ने कई लोगों पर झूठी एफआईआर भी दर्ज करा दी है. जिन पर एफआईआर दर्ज हुई है उनका कहना कि रंजिश की वजह से शिकायत कराई गई है. कलेक्टर ने कहा है कि अगर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है तो इसकी जांच की जाएगी.
जिला प्रशासन ने रिश्वत लेते वीडिओ वायरल होने पर पंड्रीपानी पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पटवारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि पंड्रीपानी के पटवारी विजय प्रभाकर द्वारा एक वर्ष पूर्व खसरा, बी वन देने के एवज में पांच सौ रुपये रिश्वत मांगा जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष भी हैं. रिश्वत लेने के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बनाते हुए उलटे पांच ग्रामीण मनोज साहू, त्रिपन साहू, यशवंत साहू, निरंजन नायक और टिकेंद्र साहू पर एफआईआर दर्ज करा दिया है.