छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार ने ली पति पत्नी और मासूम बच्चे की जान

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. मरने वालों में पति पत्नी और उनका तीन महीने का बेटा शामिल है. हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर नेशनल हाइवे नंबर 43 का है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर पत्नी पत्नी और उनका तीन महीने का बेटा सवार था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बाइक से टकराई गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ने दम तोड़ दिया. कार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पास में बन रहे मकान की दीवार से जा टकराई.
कार चालक के नशे में होने का शक
मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि कार चालक संतोष पैकरा नशे की हालत में ही गाड़ी को ड्राइव कर रहा था. इस हादसे में 35 साल का सुनील लकड़ा, 28 साल की अस्मती बाई और तीन महीने का उनका बेटा बाबू की मौत हो गई. तीनों लोग बच्चे के इलाज के संबंध में ग्राम पेटला से बिशनपुर जा रहे थे.