न्यायधानी बिलासपुर में BJP नेता की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट और बदसलूकी

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में BJP नेता नवीन मसीह की गुंडागर्दी सामने आई है। गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है जिसमें BJP नेता घर में घुसकर जमकर मारपीट कर रहा है। इतना ही नहीं नेता जी महिलाओं से भी मारपीट कर बदसलूकी करता नजर आ रहा है।
देखे वीडियों
मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि नवीन मसीह भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता हैं। वहीं, यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मामला बुजुर्ग दंपत्ति राकेश मसीह और उनकी पत्नी से जुड़ा है. बताया जा रहा है, कि तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले नवीन मसीह और राकेश मसीह दोनों भाई हैं. उनके बीच जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद है. जिसकी वजह से रविवार को उनके बीच विवाद हुआ, जिस पर नवीन व उसके साथियों पर घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर तारबाहर थाने वीडियो के साथ शिकायत की गई है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.