छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभाग
Chhattisgarh : जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर का बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Chhattisgarh : राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दबिश देकर एक घूसखोर कर्मचारी को हिरासत में लिया है। गिरफ्त में आये सहायक ग्रेड-2 के बाबू का नाम मोहम्मद फरीद फारुखी है। वह पीड़ित से बतौर रिश्वत 15 हजार रुपये लेते हुए ACB के अफसरों के हत्थे चढ़ गया।
बता दे कि पीड़ित ने ACB से शिकायत करते हुए बताया था कि, किसी काम के एवज में डीईओ दफ्तर पदस्थ आरोपी बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी के द्वारा रकम की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद एसीबी ने उसे केमिकल लगे हुए नोट दिए थे। बहरहाल आरोपी मोहम्मद फरीद फारुखी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
न्यायधानी बिलासपुर में BJP नेता की गुंडागर्दी, घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट और बदसलूकी