मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन से कहां गायब हो गए केंद्रीय मंत्री, मचा हडकंप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चलती ट्रेन से केंद्रीय मंत्री के गायब होने से हड़कंप मच गया है। केंद्रीय मंत्री का नाम जुएल उरांव है और वे चलती ट्रेन में हादसे का शिकार हो गए हैं। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव का पैर ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल गया जिससे वे चोटिल हो गए और सीधे अस्पताल पहुंच गए। मंत्री के गायब होने की खबर से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और फिर पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। घटना शनिवार की रात करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव के साथ दिल्ली से जबलपुर आते वक्त दमोह में हादसा हो गया। मंत्री उरांव गोंडवाना एक्सप्रेस से रवाना होने वाले थे लेकिन ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से वे गोंडवाना एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके। जब ट्रेन में मंत्री नहीं मिले तो उनका स्टाफ स्टेशन और अलग अलग ट्रेनों में उन्हें ढूंढता रहा। सबके लिए चिंता की बात हो गई कि आखिर मंत्री जी गए कहां? सभी मिलकर उनकी तलाश करने लगे।
तभी पता चला कि मंत्री उरांव दूसरी ट्रेन संपर्क क्रांति से जबलपुर पहुंचे हैं और घायल हैं। जबलपुर पहुंचने पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे पर मंत्री ने सफाई दी और कहा कि मुझे मामूली चोटें आईं हैं अब सब ठीक है। उन्होंने बताया कि दमोह रेलवे स्टेशन पर पैर फिसलने से उनके दोनों घुटनों में मामूली चोट आई है। जबलपुर के सर्किट हाउस में रेलवे के डॉक्टरों ने मंत्री का इलाज किया।