कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे आकाश तिवारी, इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने पार्टी में की वापसी

रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहा विवाद के बीच बड़ी खबर आ रही है बता दे कि कांग्रेस के जिन 5 पार्षदों ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दिया था, उन्होंने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। इसकी पुष्टि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैदू ने की है।
अब लगभग तय हो गया है कि आकाश तिवारी ही कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे। इससे पहले एक महीने पहले कांग्रेस ने संदीप साहू को इस पद से हटाकर आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया था। इस फैसले के विरोध में संदीप साहू समेत पांच पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। आकाश तिवारी वही पार्षद हैं, जिन्होंने पहले कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीतने के बाद दोबारा पार्टी में शामिल हो गए थे। उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से कुछ पार्षद नाराज हो गए थे।
नाराज पार्षदों ने पार्टी में वापसी कर ली है और गुरुवार को इस्तीफा वापस लेने की चिट्ठी कांग्रेस को सौंप दी। हालांकि पार्षदों ने अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस संगठन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आकाश तिवारी ही नेता प्रतिपक्ष रहेंगे। इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंप दी है। रिपोर्ट की सिफारिशें भले ही सामने न आई हों, लेकिन पार्टी ने संगठनात्मक एकता को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के कुल 8 पार्षद हैं, जिनमें से एक आकाश तिवारी निर्दलीय जीतकर पार्टी में आए थे।