छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ भी हाई अलर्ट पर, पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, लगी रोक

रायपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सरकार ने पुलिस विभाग में छूट्टी देने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कि, कोई अति आवश्यक परिस्थिति हो।
अधिकारियों को जिला मुख्यालय पुलिस मुख्यालय से एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक अफसरों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अफसर और कर्मचारी शासकीय कार्य से ही जिला मुख्यालय छोड़ सकेंगे। सभी इकाई को बल को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
देखिए आदेश
