छत्तीसगढ़ में देशी ब्रांड शोले, रोमियों और यूनिक के बाद अब ‘शमशेरा’ करेगा गला तर, देशी शराब बॉटलिंग का एक और लाइसेंस जारी

छत्तीसगढ़ में देशी मदिरा का सेवन करने वालों के लिए काम की खबर है ,राज्य में देशी शराब की मांग सप्लाई के मुकाबले कही अधिक है, सरकार द्वारा देशी शराब बॉटलिंग का एक और लाइसेंस जारी किया गया है। यह देशी शराब अब शमशेरा ब्रांड के नाम से जल्द ही बिकने के लिए तैयार होगा।
बताया गया है कि राज्य में देशी शराब की मांग काफी अधिक है। वर्तमान में तीन कंपनियों को देशी शराब की बॉटलिंग का लाइसेंस दिया गया है, लेकिन ये तीनों मिलकर देशी की जितनी आपूर्ति करती हैं, मांग उससे अधिक है। यही कारण है कि अब चौथा बॉटलिंग लाइसेंस जारी किया गया है। बताया गया है कि राज्य की एक स्थानीय इकाई जो सिम्बा ब्रॉडनेम के साथ बीयर बनाती है, वही देशी ब्रांड शमशेरा बाजार में उतारेगी। छत्तीसगढ़ में अब जल्दी ही देशी शराब का एक और ब्रांड सरकारी शराब दुकानों में बिकने लगेगा।
साल भर में पौने पांच लाख लीटर की खपत
राज्य में सबसे अधिक देशी शराब की मांग और खपत है। पीने-पिलाने के शौकीन बड़ी-बड़ी कंपनियों के महंगे ब्रांड की जगह देशी को पसंद करते हैं। राज्य में पिछले साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में 467.02 प्रूफ लीटर देशी शराब बिकी है। एक प्रूफ लीटर का मतलब 100 लीटर होता है। यानी देशी पीने वाले साल भर में पौने पांच लाख लीटर से अधिक शराब पी गए