छत्तीसगढ़ के इस शहर में कलेक्शन एजेंट की डिक्की से 18 लाख पार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार को दिन दहाड़े कलेक्शन एजेंट की डिक्की से 18 लाख रुपये की चोरी हो गई. पीड़ित कलेक्शन एजेंट ओमप्रकाश टंडन ने इस संबंध में तत्काल दुर्ग सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दुर्ग पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर जांच शुरू की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ओमप्रकाश टंडन एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत है.वह स्कूटी की डिक्की में कैश लेकर एक बैंक में जमा करने गया था.बैंक में पैसे जमा करने के बाद वह दूसरे बैंक की ओर रवाना हुआ.रास्ते में वह गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकान में रुका और अपनी स्कूटी वहीं पार्क कर दी.इसी दौरान अज्ञात चोर ने स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपए चोरी कर लिए.जब एजेंट वापस आया और डिक्की खोलकर देखा, तो पैसे गायब थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई.साथ ही, सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके