छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

Video : बिलासपुर में मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग भागी युवती, परिजन बोले- ये लव जिहाद, ब्रेनवॉश कर ले गया युवक, रातभर मचा बवाल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक युवती को लेकर भाग गया। इससे परेशान परिजन ने पहले पुलिस से अपहरण का आरोप लगाकर शिकायत की। लेकिन, पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की बालिग है। तब गुमशुदगी की शिकायत हुई।

3 दिन बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चला है। इससे नाराज परिजन और समाज के लोगों ने पहले सिविल लाइन थाना और फिर देर रात SSP बंगले का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि मामला लव जिहाद का है। लड़की का ब्रेन वॉश कर उसे बहलाकर भगाया गया है। देर रात तक लोगों की भीड़ SSP बंगले में जुटी रही।

समाज के लोगों ने किया थाने और SSP बंगले का घेराव
मिली जानकारी के अनुसार एक 25 वर्षीय युवती ने मुस्लिम युवक से भागकर शादी की है। इस बात की भनक लगते ही युवती के परिजन और समाज के लोग भड़क उठे। सभी लोग तत्काल थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया। समाज के लोगों ने युवती की तलाश और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

युवती का वीडियो आया सामने
वहीं, दूसरी तरफ युवती ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में युवती ने अपनी मर्जी से अजहर के साथ जानें और कोर्ट मैरिज करने की बात कही है। युवती ने वीडियो में बताया कि, वो पिछले सात सालों से अजहर के साथ रिलेशनिशप में थी और काफी सोच-समझकर उसने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने 9 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। वहीं युवती ने पाने परिजनों से खुद को न ढूंढने की बात कही है और कहा कि, मई बहुत ही महफूज जगह में हूं। युवती ने वीडियो के जरिए अपने परिवार से उसे, उसके पति और उसके दोस्तों को परेशान करने की बात कही है। साथ ही युवती ने बिलासपुर पुलिस से मांग की है कि, जैसे कोर्ट मैरिज के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया था, ठीक वैसे ही अभी हमे सुरक्षा देने और साथ ही दोस्तों और करीबियों को सुरक्षा
देखे वीडियों

SSP बंगले का किया घेराव
थाने से सही आश्वासन नहीं मिलने से परेशान परिजन और समाज के लोग देर रात SSP रजनेश सिंह से मिलने उनके निवास पहुंच गए। यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी करने लगे। आखिरकार, देर रात SSP रजनेश सिंह ने समाज के प्रतिनिधियों और परिजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवक और युवती की तलाश की जा रही है। उन्होंने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया। वहीं, सीएसपी निमितेश सिंह और सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने भी समाज के लोगों को समझाइश देकर वापस जाने की सलाह दी।

विधायक के घर भी पहुंचे समाज के लोग
देर रात बड़ी संख्या में समाज के लोग विधायक अमर अग्रवाल के घर भी पहुंचे। विधायक के शहर से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, समाज के लोगों ने फोन पर उनसे बात की। जिसके बाद समाज के लोगों की भीड़ SSP बंगला पहुंच गई।

लव जिहाद का लगाया आरोप
इधर, घटना के बाद नाराज परिजन और समाज के लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुस्लिम युवक ने लड़की को ब्रेनवॉश कर बरगला कर ले गया है। वो कहां है इसकी जानकारी नहीं है। SSP रजनेश सिंह ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button