एक ही परिवार के सात लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, कार में जहर खाकर दी जान

हरियाणा के पंचकूला शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां देहरादून के एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला पंचकूला के सेक्टर 27 का है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सभी सातों लोगों का शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह देहरादून के एक परिवार के भारी कर्ज में होने के कारण और तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला है।
परिवार के सात लोगों ने खाया जहर
मृतकों में प्रवीण मित्तल निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि इसमें क्या लिखा हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पंचकूला के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित दहिया ने कहा, ‘‘हम फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। हम इलाके के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’
जांच में जुटी पुलिस की टीम
सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने एकत्रित किए। वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी सनसनी फैल गई है। फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर पंचकूला की पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।