बिलासपुर खमतराई के पीएम श्री प्राथमिक शाला खमतराई में समर कैंप का समापन

27 मार्च 2025 : बिलासपुर खमतराई के पीएम श्री प्राथमिक शाला में समर कैंप समापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला स्रोत समन्वयक श्रीमान ओम पांडे सर जी और विशिष्ट अतिथि श्री वासुदेव पांडे सर जी शहरी स्रोत समन्वयक की उपस्थिति में रखा गया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में मां सरस्वती का दीपमाला कर सरस्वती वंदना किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री पांडे सर का स्वागत प्रधान पाठक। सरोज यादव के द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि श्री वासुदेव पांडे का स्वागत सीएसी मनोज सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि के स्वागत पीएम श्री प्राथमिक शाला खमतराई के सभी स्टाफ के द्वारा फूल माला से किया गया फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, नृत्य पश्चात प्रधान पाठक के द्वारा दस दिवसीय प्रतिवेदन पढ़कर सबको सुनाया गया। तत् पश्चात उत्कृष्ट बच्चों को पुरुस्कृत किया गया ।पुरुस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर, शाला परिवार ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया ।अंत में आभार प्रदर्शन सीएससी मनोज सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएससी प्रधान पाठक के साथ नलिनी शुक्ला, सीता कश्यप ,मनीषा वर्मा ,शालिनी तिवारी ,आशा सक्सैना, सरिता नायडू ,प्रार्थना प्रस्तरीय का योगदान महत्वपूर्ण रहा ,कार्यक्रम और एग्जिबिशन को देखकर मुख्य अतिथि के द्वारा शाला परिवार के सराहना किये और अपने मधुर वाणी से बच्चों को उत्साहवर्धन बढ़ाएं कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुष्मिता शर्मा सीएसी कन्या सरकंडा के द्वारा किया गया। अंत में समुह फोटो लेकर बच्चों को पूड़ी सब्जी खिलाकर कार्यक्रम का गौरव पूर्ण समापन किया गया।