कारोबारी दुश्मनी के चलते छत्तीसगढ़ में बाप बेटे ने मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ दुर्ग के धमधा नाका रोड पर पिता पुत्र ने मिलकर भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. मृतक भतीजे और हत्या के आरोपी बाप बेटे के बीच कारोबारी दुश्मनी थी. पारिवारिक दुश्मनी और व्यापारिक रंजिश के चलते दोनों परिवारों के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. दुर्ग पुलिस ने हत्या के आरोप में कादंबरी नगर से गिरधारी शर्मा और उदय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद में गिरधारी शर्मा और उसके बेटे उदय शर्मा ने चेतन शर्मा और अंकित शर्मा से मारपीट की. गिरधारी शर्मा कोई और नहीं बल्कि चेतन शर्मा और अंकित शर्मा के चाचा हैं. दोनों परिवारों के बीच व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. इसी विवाद में सोमवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी.
पुलिस के अनुसार मारपीट के कारण अंकित को अंदरूनी चोट लगी और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं उसके भाई चेतन का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी उदय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका पिता फरार चल रहा था जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार उतई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.