छत्तीसगढ़ में आयुर्वेदिक डॉक्टर मौत केस में चौंकाने वाला खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में 18 मई को एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की लाश उसके घर में मिली थी. मामले में जांच के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. डॉक्टर का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद वह तनाव में चल रहे था. युवती के साथ वीडियो वायरल होने की वजह से वह बेहद परेशान था. इसी वजह से उन्होंने 18 मई को खौफनाक कदम उठाया.
9 आरोपियों को कांकेर से गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने इस केस में 9 आरोपियों को कांकेर से गिरफ्तार किया है. इस केस की तफ्तीश को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने डॉक्टर और युवती का वीडियो वायरल किया था. उसके बाद उनके खिलाफ कांकेर में समाज की बैठक बुलाकर डॉक्टर के खिलाफ 5 लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया था. जिससे डॉक्टर और परेशान हो गए थे.
डॉक्टर के लेटर से आरोपियों का हुआ खुलासा
दुर्ग सीएसपी ने बताया कि 18 मई को घटना वाली जगह से एक पत्र मिला था. जिसमें डॉक्टर ने वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले आरोपियों के नाम का जिक्र किया था. इसकी जांच के बाद कांकेर से हमने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए सभी आरोपी डॉक्टर और युवती के बीच हुए शारीरिक संबंध बनाने वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसके बाद गांव में सामाजिक बैठक बुलाकर डॉक्टर को 5 लाख रुपए दंड लगाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने आहत होकर खौफनाक कदम उठा लिया. डॉक्टर ने जो लेटर छोड़ा था. उसमें आरोपियों के नाम का जिक्र था. उसके बाद इन 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.