छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, ब्रिज पर लगा है ‘भिलाई का लोहा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज, चिनाब पुल और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर भारत के पहले केबल आधारित रेल ब्रिज, अंजी पुल का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। इसके अलावा उन्होंने छियालीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। चिनाब पुल के निर्माण के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड-सेल से सोलह हजार मीटरिक टन स्टील की आपूर्ति की गई, जिसमें दुर्ग के भिलाई इस्पात संयंत्र निर्मित स्टील शामिल हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक जनसंपर्क ने बताया कि चिनाब नदी में बने विश्व के सबसे उंचे पुल में भिलाई इस्पात संयंत्र का बारह हजार चार सौ मीटरिक टन से अधिक स्टील लगा है। इसमें स्ट्रक्चर प्लेट और टीएमटी बार जैसे उत्पाद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रत्येक कार्मिक के लिए यह गर्व और खुशी का क्षण है।

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है। एफिल टावर से भी ऊंचा यह पुल रियासी जिले में दो पहाड़ों को जोड़ता है। इंजीनियरों ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए इसे बनाया। स्टील और कंक्रीट से बने इस पुल को तूफान अत्यधिक तापमान और भूकंप से सुरक्षित बनाया गया है।

एफिल टावर से भी ऊंचा, चिनाब ब्रिज इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना
जम्मू के रियासी जिले में दो ऊंचे पहाड़ों के बीच गहरी खाई और नीचे बहती चिनाब नदी थी, जिसे ऊपर से देखने से ही हाथ-पैर कांप जाएं। ट्रेन को एक से दूसरी पहाड़ी पर ले जाना असंभव सा लग रहा था। लेकिन हमारे इंजीनियरों ने हार नहीं मानी।
यह विडियो भी देखें

हिम्मत, हौसले और कुछ कर गुजरने की चाह ने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे के आर्च पुल का निर्माण कर दिया जिसे हम चिनाब ब्रिज के नाम से जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ इसका भी उद्घाटन करेंगे। आइए, इसकी खासियत जानते हैं।

चिनाब रेल पुल स्टील और कंक्रीट का आर्च ब्रिज है। पुल के आर्च की नींव फुटबाल के आधे मैदान जितनी है। इस पुल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तूफान आए, अत्याधिक या माइनस में हो तापमान, इसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। बड़े भूकंप में भी यह पुल मजबूती से खड़ा रहेगा।

चिनाब ब्रिज फ्रांस के एफिल टावर से भी ऊंचा है। एफिल टावर की ऊंचाई 330 मीटर है, जबकि चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है।
इसकी लंबाई 1315 मीटर है और यह 13 मीटर चौड़ा है
इस बनाने में करीब 1486 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी यह पुल आसानी से झेल सकता है।
120 साल के लिए तक इस पुल की मजबूती का दावा किया गया है।
पुल में 112 सेंसर लगाए गए हैं, जो हवा की गति, टेंपरचर और कंपन आदि की जानकारी देंगे।
इसे बनाने में 30350 मीट्रिक टन की स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
इसे बनाने के लिए उत्तर रेलवे के साथ कोंकण, अफकान और केआरसीएल ने काम किया। इसके साथ ही डीआरडीओर और भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण जैसी संस्थाएं भी जुड़ी रहीं। आईआईटी रूड़की और आईआईटी दिल्ली ने भी अपना योगदान दिया।
150 सर्वर की सुविधा से लैस अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
पुल इतना मजबूत है कि धमाके से भी इसे नुकसान नहीं पहुंचेगा।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button