छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण की पोल खुद खोल रहे है स्कूली बच्चें, शिक्षकों की कमी के चलते जड़ दिया ताला

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी खत्म होने का सरकार और शिक्षा विभाग के दावों की पोल स्कूली बच्चे ही खोल रहे है. स्कूलों में शिक्षक मांग लेकर छात्र छात्राएं स्कूल में तालाबंदी कर सड़क पर बैठे है दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक ग्राम टेमरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्रों और उनके परिजनों ने मिलकर स्कूल गेट में ताला जड़ दिया है और स्कूल गेट के सामने बैठकर शिक्षकों की मांग को लेकर धरना में बैठ गए है
देखे पूरी खबर
छात्रों और शाला विकास समिति के सदस्यों का कहना है कि सब्जेक्ट टीचर की मांग को लेकर कलेक्टर और जन प्रतिनिधियों को आवेदन भी दिया गया बावजूद उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला, गणित और कॉमर्स विषय के व्याख्याता स्कूल में नहीं होने के कारण वहां पर इन दोनों विषय का संचालन नहीं किया जाता. वहीं भौतिकी विषय की व्याख्याता का युक्तियुक्तकरण के कारण दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया गया है. विद्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 को भी दूसरे जगह पर अटैच कर दिया गया है. प्राचार्य का पद लंबे समय से खाली है. 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की कमी के कारण अपने भविष्य से समझौता करना पड़ रहा है.
परिजनों का कहना है कि पद होते हुए भी यहां पर शिक्षकों की पोस्टिंग अभी तक नहीं की गई है. जिसके वजह से उनके बच्चों को अपने गांव का स्कूल छोड़कर 5-6 किलोमीटर दूर दूसरे गांव के स्कूलों में जाना पड़ रहा है.स्कूल में सब्जेक्ट टीचर्स की जरूरत है. टीचर्स नहीं होने पर बच्चे बाहर पढ़ने के लिए जा रहे हैं. विधायक को, शिक्षा अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं. लेकिन कोई सुन नहीं रहा है.