बिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभाग
Chhattisgarh : 10 मिनट पहले नई बाइक खरीद पेट्रोल डलाने पहुंचा पंप, बाइक में लगी आग, जलकर हुआ खाक

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मात्र 10 मीनट पहले ऐजेंसी से नई बाइक खरीद कर युवक पेट्रोल भराने पहुंचा था कि देखते ही देखते नई बाइक में आग लग गई ,जिसके चलते पेट्रोल पंप में अफरा तफरी मच गई, हालांकि पंप कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई और आग पर जैसे तैसे काबू पा लिया गया पर नई बाइक जलकर खाक हो चूकी थी
देखे वीडियों