छत्तीसगढ़बस्तर संभागबिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ में अब 31 जुलाई तक मनाया जाऐगा चावल उत्सव, 3 महिने का एक साथ मिलेगा राशन

छत्तीसगढ़ सरकार चावल उत्सव के तहत तीन महीने का चावल एक साथ बांट रही है। बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसकी तारीख बढाकर 31 जुलाई कर दिया है। ऐसे में अब लोग 31 जुलाई तक राशन ले सकेंगे। इसको लेकर बाकायदा सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
देखे आदेश
