नकली खाद और कीटनाशक को लेकर बनेगा कानून, छत्तीसगढ़ दौरे में बोले शिवराज सिंह चौहान

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है जहां केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेनर बनकर पहुंचे हैं. कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, मैनपाट के सांसद – विधायक प्रशिक्षण वर्ग स्थल पर पहुंच चुके हैं. यहां शिवराज सिंह चौहान ने मौलश्री का और विनोद तावड़े ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वागत किया.
किसान हित सर्वोपरि
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर क्लाइमेट के हिसाब से होने वाली फसलों पर काम कर रहा है.ताकि जिन इलाकों में पैदावार कम है उस जगह पर कौन सी फसल अच्छी तरह से होगी इस पर काम किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका है. किसी भी अंतरराष्ट्रीय समझौते में किसानों के हितों की रक्षा के महत्व पर जोर दिया गया है, जो ग्रामीण विकास और कृषि कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा.किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है, इसलिए हम कोई भी समझौता दुनिया के किसी भी देश से करेंगे, तो भारत की कृषि और किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए ही करेंगे.किसान हित सर्वोपरि है.
नकली खाद और पेस्टिसाइट्स पर कार्रवाई
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जो लोग नकली खाद और कीटनाशक का व्यापार कर रहे हैं उन पर भी अब सरकार सख्ती करने जा रही है.पहले के कानून में ऐसे आरोपियों पर थोड़ा बहुत जुर्माना होता था.लेकिन अब जो कानून बनेगा उसके तहत जो भी लोग नकली खाद और कीटनाशक के धंधे में लिप्त पाए जाएंगे सख्त एक्शन लिया जाएगा.
उड़ता छत्तीसगढ़ …देर रात नशे में युवक युवतियों ने जमकर मचाया हंगामा