रायपुर संभागछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायगढ़ संभाग

छात्रों के लिए सुनहरा मौका, Microsoft, Google व IBM जैसी कंपनियां आएंगी छत्तीसगढ़, मिलेगा नौकरी का मौका

छत्तीसगढ़ में Google और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां पहली बार इंजीनियरिंग के छात्रों को प्लेसमेंट देने आएंगी। IBM और डेल्टाएक्स ने भी प्रदेश के टेक्नोक्रेट्स को हायर करने का फैसला ले लिया है। ये सभी कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आएंगी। इसके लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी और कंपनियों के बीच एमओयू साइन किए गए हैं।

ये कंपनियां पहले छात्रों को तराशेंगी, इसके बाद कंपनी के एचआर ऑफिशियल रूंगटा पहुंचकर उन्हें परखेंगे। नए सेशन की शुरुआत से ही माइक्रोसॉफ्ट गूगल और आईबीएम के स्पेशल सेशन शुरू हो जाएंगे। रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को शानदार प्लेसमेंट दिलाने के मकसद से 48 नई कंपनियों के साथ नए सिरे से एमओयू साइन किए हैं, जिसमें सैप, ईफीगो, कौरो हेल्थ, नोबडी टेक्नोलॉजी, नैकटेक, राइनेक्स टेक्नोलॉजी शामिल हुई हैं।

12 लाख रुपए सालाना से शुरू होगा पैकेज
इन सभी कंपनियों का शुरुआत पैकेज 12 लाख रुपए सालाना से शुरू होगा। रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज इस साल से रूंगटा यूनिवर्सिटी में तब्दील हो चुका है। इसके तहत पहले से रूंगटा कॉलेज की 192 कंपनियों के साथ अभी हुए करार को मिलाकर कुल 211 कंपनियों का प्लेसमेंट सपोर्ट मिलेगा।

टीसीएस प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा
हाल ही में टाटा कंसलटेंसी सेंटर यानी टीसीएस ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट का दर्जा देते हुए प्रायोरिटी सेंटर बनाया है। यह प्रायोरिटी सेंटर मध्य भारत में चुनिंदा कॉलेजों को ही बनाया गया है, जिसमें रूंगटा भी एक है। इसके तहत टीसीएस अपनी हायरिंग के दौरान प्रायोरिटी सेंटर को विशेष प्राथमिकता देगा। सेंटर के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट और ऑफ बॉन्ड हायरिंग के दौरान होगी।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button