छत्तीसगढ़बस्तर संभागबिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइन नहीं करने वालों का रुकेगा वेतन, लोक शिक्षण संचालनालय ने कार्रवाई के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रुकेगा। कोर्ट से राहत लेने वाले शिक्षकों पर आदेश नहीं लागू होगा , DPI ने सभी DEO, संभाग संयुक्त संचालक, प्राचार्यों को आदेशित किया एक तरफ अभ्यावेदनों के निराकरण नहीं होने से शिक्षकों में निराशा है। जिसके बाद व्यावहारिक दिक्कतों से विभाग को अवगत कराया गया है। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते अभी कई शिक्षक परेशान हैं। वहीं मामले में अब लोक शिक्षण संचालनालय ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
देखे आदेश
