छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ के कवर्धा की खाई में गिरी एमपी से आ रही बोर गाड़ी, 4 की मौत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही बोर गाड़ी गहरे खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे के बाद चार लोगो की मौत हो गई है चारो के शव बरामद कर लिए गए है, लगभग 8 लोगों वाहन के नीचे दबे हुए की जानकारी है इसके अलावा दो घायलों को रेस्क्यू कर कूकदूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण लाश को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है जिन्हें बचाने का काम जारी है
बता दे कि बोर वाहन एमपी से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी. इसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के अगरपानी चाटा में वाहन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गई. सूचना पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. घटनास्थल से चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 8 लोग वाहन के नीचे दबे हुए हैं

Chhattisgarh News । मैनपाट के मास्टर क्लास में किसकी लगी क्लास ?