Chhattisgarh : हटाए गए DEO, बलौदाबाजार छात्रों से दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में छात्रों से दुर्व्यवहार और धमकी देने मामले में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय को हटा दिया गया है, शिक्षकों की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार की शिकायत सामने आई थी । अब संजय गुहे को बलौदाबाजार का नया जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दे कि पिछले दिनों बलौदा बाजार से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित नगर पंचायत टूद्रा से छात्र-छात्राएं शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे। वहां मौजूद हिमांशु भारतीय ने उन्हें धमकी भरे लहजे में कहा था कि, जो करना है कर लो, आपकी मांगें पूरी नहीं होंगी और छात्रों को कार्यालय से बाहर जाने के लिए भी कह दिया था। जिसके बाद हरिभूमि डॉट कॉम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पद से हटा दिया है।
DEO ने कहा था जो करना है कर लो नहीं मानी जाएंगी मांगे
दरसअल, टूनद्रा नगर पंचायत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षक की मांग के लिए DEO दफ्तर गए थे। बच्चे दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी ( DEO) हिमांशु भारतीय से मिलने कार्यालय पहुंचे। जहां बच्चों का आरोप है कि डीईओ ने न सिर्फ उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया बल्कि उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि जो करना है कर लो, तुम्हारी मांगें नहीं मानी जाएंगी।
Chhattisgarh News । मैनपाट के मास्टर क्लास में किसकी लगी क्लास ?