छत्तीसगढ़रायगढ़ संभागरायपुर संभाग

Chhattisgarh : महिला स्व-सहायता समूहों को फिर मिला रेडी टू ईट निर्माण का काम

रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए रेडी टू ईट निर्माण का कार्य पुनः महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने के निर्णय लिया गया. फैसले पर अमल होते ही सीएम साय ने आज रायगढ़ में 10 महिला स्व-सहायता समूहों को अनुबंध पत्र सौंपे.

रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण के लिए अनुबंध पत्र: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 10 महिला स्वसहायता समूहों को रेडी टू ईट निर्माण और वितरण के लिए अनुबंध पत्र बांटे. इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे.

पूरक पोषण आहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार (रेडी टू ईट) के निर्माण और वितरण का कार्य महिला स्वसहायता समूहों को सौंपने का फैसला किया. इस काम के लिए प्रारंभिक चरण में 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु किया जाएगा. रायगढ़ इस पहल का पहला जिला बना है, जहां 10 महिला स्वसहायता समूहों को अनुबंध पत्र वितरित किए गए.

आंगनबाड़ी के बच्चों को पौष्टिक आहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समूहों की बहनें अब आंगनबाड़ी के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस कार्य से अपनी आमदनी भी बढ़ाएंगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी. यह योजना महिलाओं को स्वरोजगार के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. सीएम ने कहा कि इस फैसले से बच्चों को पोषण युक्त आहार प्रदान कर राज्य के पोषण स्तर में सुधार लाने में भी यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की 1 और गारंटी पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते डेढ़ सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी के अधिकांश कामों को धरातल पर उतारा गया है.

सीएम ने गिनाई पूरी होने वाली गारंटी
प्रधानमंत्री आवास योजना.
3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी.
दो वर्षों का बकाया बोनस वितरण.
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि.
तेन्दूपत्ता संग्रहण दर में 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की वृद्धि तथा चरण पादुका योजना की पुनः शुरुआत.
रामलला दर्शन योजना एवं तीर्थयात्रा योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को धार्मिक स्थलों की यात्रा का लाभ.
अटल डिजिटल सेवा केन्द्र: मुख्यमंत्री ने बताया कि अटल डिजिटल सेवा केन्द्रों की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके गांव में ही बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है. अब तक प्रदेश की 1,460 पंचायतों में ऐसे सेवा केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे हजारों माताएं और बहनें सरल, सुरक्षित और सुलभ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा रही हैं. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में शेष पंचायतों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा.

पूरे देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य रखा गया है, उसके अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है. इसी दिशा में रेडी टू ईट योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसके प्रथम चरण में 6 जिलों को शामिल किया गया है. रायगढ़ ऐसा पहला जिला है जहां महिला समूहों को अनुबंध पत्र सौंपे गए. यह योजना को एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि राज्य के पोषण अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगी: ओपी चौधरी, वित्त मंत्री

10 महिला समूहों का चयन: रायगढ़ जिले में रेडी टू ईट कार्य हेतु 10 महिला समूहों का चयन किया गया है, जिन्हें अनुबंध पत्र प्रदान किए गए. इन समूहों को रेडी टू ईट यूनिट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज़ (PMFME) योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. रायगढ़ जिले की रायगढ़ शहरी, रायगढ़ ग्रामीण, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, मुकड़ेगा, धरमजयगढ़ एवं कापू परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट बांटने के लिए महिला समूहों का चयन किया गया.

Chhattisgarh News । मैनपाट के मास्टर क्लास में किसकी लगी क्लास ?

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button