लापरवाही: राइस मिल के पास बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती है गाड़ियां, दुर्घटना को दे रही न्योता

केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा। खौना-पवनी मार्ग पर लिमाही चौक के पास सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से ग्रामीणों में आक्रोश है। एक किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं गंभीर दुर्घटना होने का खतरा भी मंडरा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पवनी लिमाही के पास एक राइस मिल संचालित है। जहां बाहर जिलों से बड़ी मात्रा में ट्रकों में धान लोडिंग होकर आता है। आए दिन सड़कों में गाड़ियां खड़ी रहती है। राइस मिल संचालक की भारी लापरवाही के चलते राहगीरों को परेशानी हो रही है।
भारी भरकम लोडिंग ट्रक मेन रोड पर आधी सड़क को घेर कर खड़ी रहती है। जिसके कारण लोगों को हादसा का डर बना रहता है। रात्रि में इस जगह पर घनघोर अंधेरा होने के कारण सामने क्या खड़ी है वाहन चालक को ठीक से दिखाई भी नहीं देता जो गंभीर हादसा को निमंत्रण दे रहा है। बता दे इस मार्ग पर देर रात्रि तक कामकाजी मजदूरों का आना जाना लगा रहता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले इसी जगह पर खौना के एक दोपहिया वाहन को एक ट्रक ने ठोकर मार दी थी। ग्रामीणों ने मेन रोड से ट्रकों को हटाने और राइस मिल संचालक पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की हैं।
Chhattisgarh News । मैनपाट के मास्टर क्लास में किसकी लगी क्लास ?