Chhattisgarh : 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ग्राम दोहना के पटवारी महेन्द्र कुजूर को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ACB अंबिकापुर टीम ने बुधवार को ट्रैप ऑपरेशन के तहत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम विनायकपुर, तहसील शंकरगढ़ निवासी राजेश यादव ने ACB अंबिकापुर को शिकायत दी थी कि उनके पिता के नाम पर पैतृक भूमि है, जिसका सीमांकन व जांच प्रतिवेदन तैयार कराने के लिए तहसीलदार शंकरगढ़ ने तीन पटवारियों – विनायकपुर, जमड़ी और दोहना को आदेशित किया था।
लेकिन तीनों पटवारियों में से किसी ने भी काम शुरू नहीं किया। जब प्रार्थी ने ग्राम दोहना के पटवारी महेन्द्र कुजूर से संपर्क किया, तो पटवारी ने सीमांकन करने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी। प्रार्थी ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए ACB से संपर्क किया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनाई। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। मोलभाव के बाद पटवारी 5,000 रुपये लेने को तैयार हुआ। आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान पटवारी महेन्द्र कुजूर को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अन्य दो पटवारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Chhattisgarh News । मैनपाट के मास्टर क्लास में किसकी लगी क्लास ?