राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( NCR ) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में बनेगा SCR (State Capital Region), साय कैबिनेट में मिली मंजूरी

साय कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) के विकास के लिए संबंधित प्राधिकरण की स्थापना हेतु विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
बता दे कि आवास पर्यावरण विभाग के प्रस्ताव स्टेट कैपिटल रीजन SCR की स्थापना को कैबिनेट की आज स्वीकृति दी गई ।आने वाले वर्षों में रायपुर, बीरगांव, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे क्षेत्र प्रदेश के नये ग्रोथ हब के रूप में स्थापित होगा, रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नया रायपुर अटल नगर में तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण को देखते हुए इस क्षेत्र के सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास के लिए यह प्राधिकरण कार्य करेगा। यह प्राधिकरण राजधानी क्षेत्र के लिए योजना बनाना, निवेश को बढ़ावा देना, विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के बीच समन्वय तथा शहर के विस्तार को सही ढंग से नियंत्रित करने का काम करेगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) के विकास के लिए संबंधित प्राधिकरण की स्थापना हेतु विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। #CGCabinet_Decision pic.twitter.com/LHsYJySFil
— Arun Sao (@ArunSao3) July 11, 2025
2031 तक इस क्षेत्र में लगभग 50 लाख लोग रहने की संभावना है, इसलिए भूमि का प्रभावी उपयोग और पर्यावरण की रक्षा करते हुए शहरी विकास सुनिश्चित करना जरूरी है। इस तरह राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों को बेहतर, सतत और सुव्यवस्थित बनाने में मदद करेगा।
Chhattisgarh News । साय सरकार लगातार जनता को दे रही है झटके पे झटका – भूपेश बघेल