बिलासपुर संभागछत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

Chhattisgarh : फ्री-फायर गेम के जरिए दोस्ती कर शादीशुदा महिला ने नाबालिग से बनाए संबंध, गिरफ्तार

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक शादीशुदा महिला को नाबालिग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाबालिग को जगदलपुर से बरामद किया है। साथ ही महिला को भी गिरफ्तार कर जांजगीर ले आई। महिला का पति उसे छोड़ चुका है। यह मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को एक नाबालिग के परिजन ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। आसपास के इलाकों में काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।

तकनीकी जांच से हुआ खुलासा
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग लड़का जगदलपुर में है। तुरंत एक पुलिस टीम को रवाना किया गया, जहां से नाबालिग को बरामद कर लिया गया और उसके साथ रह रही 25 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया।

फ्री फायर गेम से बढ़ी नजदीकियां
पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो फ्री फायर गेम खेलता था। फ्री फायर गेम खेलते-खेलते नाबालिग एक 25 साल की शादीशुदा महिला के संपर्क में आया गया। इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों इंस्टाग्राम पर बात करने लगे और फोन नंबर भी एक-दूसरे से शेयर किए।

नाबालिग ले शादी करना चाहती थी महिला
इसी दौरान जून में महिला जांजगीर आई और नाबालिग के घर पहुंच गई। उसने नाबालिग के परिजनों के सामने शादी की बात कही। लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। परिजनों ने महिला से यह कहते हुए मना कर दिया कि लड़का अभी नाबालिग है। इसके बाद युवती लौट गई, लेकिन जाते-जाते नाबालिग को प्यार करने की बात कहकर गई। कुछ दिन बाद नाबालिग लड़का बिना घरवालों को बताए 50 हजार रुपए लेकर घर से निकल गया और आरोपी युवती के पास जगदलपुर चला गया। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई तो तलाश पर नाबालिग जगदलपुर में महिला के पास से बरामद हुआ।

महिला ने स्वीकार किया अपराध
पुलिस पूछताछ में महिला ने यह कबूल किया कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button