छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, इस जिले में मिले एक साथ 10 मरीज

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ही दिन में 10 नए पॉजिटिव कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इस खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राजनांदगांव के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 48 लोगों की कोरोना जांच कराई है। इनमें से लगभग 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में 3 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है। जिनका कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के कारण दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर और जिले में कोरोना मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना मरीजों के लिए ब्लॉक स्तर पर कोविड वार्ड बनाए हैं। इन स्थानीय अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी है। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है ताकि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना न करना पड़े।