Chhattisgarh : खराब सड़क को लेकर रोकी थी केंद्रीय मंत्री का काफिला, 11 युवाओं पर एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh : बिलासपुर जिले के तखतपुर में तखतपुर में बीते गुरुवार को बिलासपुर-मुंगेली हाईवे पर मनियारी पुल के पास जर्जर सड़क के विरोध में युवाओं ने चक्का जाम कर दिया था । इसी रास्ते केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला गुजरना था, इससे पहले युवा बीच सड़क पर बैठ गए और उन्होंने मंत्री का काफिला आगे बढ़ने नहीं दिया।
प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के काफिले को वहीं पर रोक दिया। आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद मंत्री के काफिले को बिलासपुर वापस लौटना पड़ा। मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कोई बातचीत नहीं की। मामलें में 14 लोगों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से दो नाबालिगों को थाने से छोड़ दिया गया, जबकि बाकी 12 को तहसील न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें हिदायत के साथ रिहा कर दिया गया।
हर तरफ सड़को की हालत बदतर – भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन के दौरान तखतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कवर्धा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले को रोके जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने तखतपुर में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया।
साथ ही उन्होंने लिखा, मैंने पहले ही कहा था कि जनता बेहद नाराज़ है। हर तरफ सड़कों की हालत बदतर है, लेकिन विष्णुदेव सरकार ‘तावड़े की पाठशाला’ में व्यस्त है। कवर्धा में जनता का आक्रोश आपने देखा, अरुण साव का काफिला रोका गया, अब बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को भी जनता के विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें रूट बदलकर लौटना पड़ा।
देखे X पोस्ट
मैंने कहा था कि जनता बहुत ग़ुस्से में है. हर तरफ़ सड़कें उखड़ी हुई हैं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 11, 2025
लेकिन विष्णुदेव सरकार "तावड़े की पाठशाला" में व्यस्त है.
कवर्धा में जनता का ग़ुस्सा आपने देखा. फिर दूसरे उपमुख्यमंत्री अरुण साव का क़ाफ़िला जनता ने रोका, वो भी आपने देखा.
अब केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू… pic.twitter.com/0RY9CtEjkP
अब बदहाल सड़कों के खिलाफ कांग्रेस भी मुखर
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़क, बिगड़ी बिजली और पानी की व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता आशीष सिंह ने सड़क पर बने गड्ढों की पूजा-अर्चना कर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने राहगीरों की सलामती की कामना करते हुए गड्ढों के जल्द भर जाने की प्रार्थना की।

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियरी पर्ल के पास विरोध करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आशीष सिंह ने कहा कि तखतपुर की जनता के साथ वादाखिलाफी हुई है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को सिर्फ सपने दिखाए हैं, हकीकत में ज़मीन पर कुछ नहीं बदला।
