छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग
अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रधान पाठक दारु के नशें में स्कूल में मिले टून्न

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी में प्रधान पाठक टून्न होके पहुंचे स्कूल में प्रधान पाठक सतनाम दास पात्रे ने नशे की हालत में खुद को कमरे में बंद कर लिया। घटना 9 जुलाई की है । जब सुबह बाकि शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल का दरवाजा अंदर से बंद मिला, दरअसल प्रधान पाठक नशे में टून्न होके स्कूल के अंदर दरवाजा बंद करके सो गए थे, इसकी जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा मंडलोई मौके पर पहुची और दरवाजा खुलवाया । प्रधानपाठक का मुलाईजा के बाद शराब पीने की पुष्टी हुई और प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है
देखे वीडियों