छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
Chhattisgarh : IAS अपहरणकांड में शामिल समेत करोड़ो के 23 इनामी नक्सलियों का आत्मसर्मपण

Chhattisgarh : बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के विशेष प्रयासों से यहां करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये के 23 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर करते हुए हिंसा का रास्ता छोड़, समाज के मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर माओवादी भी शामिल है जबकि कुछ ऐसे नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है जो दशकों पहले आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरणकांड में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस, CRPF और कोबरा की बटालियन के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। जिला पुलिस द्वारा इस संबध में प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।