छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, इन मुद्दों पर सदन में मचेगा घमासान, news36live.com पर देख सकते है सीधा प्रसारण

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. 18 जुलाई तक यह सत्र चलेगा. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज पटल पर अध्यादेश रखेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्त्री के निपटान संशोधन शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप भी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.
11 बजे से यहां देख सीधा प्रसारण
हंगामेदार होगा आज का दिन
आज के सत्र में चार ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं. विधायक राजेश अग्रवाले एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रेडी टू ईट योजना को लेकर सवाल उठाएंगे. वहीं, विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार के मुद्दे से ध्यान आकृष्ट करेंगी और विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा राज्य में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाएंगे.
चार याचिकाएं की जाएगी पेश
इसके अलावा, आज सदन में चार याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी. ये याचिकाएं विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकर और सावित्री मंडावी पेश करेंगे. वहीं सदन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप प्रस्तुत करेंगे.