Chhattisgarh : जिंदा महिला को मृत बता कर रोक दी गई महतारी वंदन योजना की राशि

Chhattisgarh : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पूरा मामला बेमेतरा जिले का है जहां महतारी वंदन योजना की हितग्राही जीवित महिला को मृत घोषित करके महतारी वंदन योजना की राशि रोक दी गई है
पूरा मामला बेमेतरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 14 का है. जहां पात्र हितग्राही महिला दयावती साहू को महतारी वंदन योजना के तहत 10 महीने से राशि मिल रही थी. जुलाई महीने में जब महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये नहीं आए तो महिला ने विभाग में पता किया. जहां से उसे जानकारी मिली कि उसे मृत घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद महिला महतारी वंदन की राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है. महिला ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
मामले में बेमेतरा महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि संबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती से ऐसा हुआ है. इसके लिए अनुशंसा पत्र राज्य शासन को भेजा जा रहा है. इसके बाद महिला को राशि मिलनी शुरू हो जाएगी.