रायपुर संभाग
धमतरी – भागवत कथा के चक्कर में निपट गए BEO, हुए सस्पेंड, शिकायत मिलने पर नप गए मगरलोड तहसीलदार
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिहावा स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम बघेल ने कुरूद में भागवत कथा सुनने के लिए बीईओ द्वारा आदेश जारी किए जाने की शिकायत को संज्ञान में लिया और कुरूद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश डीईओ को दिए. वहीं मगरलोड के तहसीलदार की शिकायत मिलने के बाद उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया.
🅷🅴🅰🅳🅻🅸🅽🅴 छत्तीसगढ़ के मंझनिया 1 बजे तक के बड़का समाचार ।। 12 जनवरी 2023