छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में शिया बोलकर 30 मुस्लिम परिवारों को समाज से निकाला, फतवा जारी

गरियाबंद के राजिम में 30 मुस्लिम परिवारों को इतेहाद कमेटी के अध्यक्ष ने समाज से बेदखल करवा दिया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इतेहाद कमेटी के अध्यक्ष अल्तमश सिद्दकी और उसके साथियों ने शिया बोलकर उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

इनका आरोप है कि वे 2021 से किसी सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। समाज के लोग उनके साथ दावत, रिश्ता, सलाम-दुआ नहीं कर रहे हैं। मस्जिद और कब्रिस्तान जाने पर भी रोक लगा दी गई है। पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज से शिकायत की है।

दाढ़ी-टोपी की आड़ में धर्म के ठेकेदार कर रहे मनमानी: डॉ. सलीम राज
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने पीड़ितों की शिकायत पर नोटिस जारी करके मुतवल्ली से जवाब लेने और जांच करने की बात कार्रवाई करने की बात बोली है। डॉ. राज के अनुसार दाढ़ी-टोपी की आड़ में कुछ लोग धर्म की ठेकेदारी कर रहे हैं। उनके खिलाफ लगातार शिकायत आ रही है। धर्मगुरु समाज के लोगों को एकजुट करने का काम करता है, उसे तोड़ने का नहीं। फतवा अगर जारी किया गया होगा, तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button