पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अमलतास कालोनी में रहने वाली रत्ना यादव ने बिल्डर केके श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। रत्ना यादव का आरोप है कि उनके पति स्व.राजेश यादव और श्रीवास्तव के बीच गहरी मित्रता थी और दोनों ने मिलकर अमलतास कॉलोनी, नर्मदानगर में प्लॉट खरीदकर मकान बनाकर बेचने का व्यवसाय प्रारंभ किया था।
महिला ने आरोप लगाया है कि पति की मृत्यु के बाद केके श्रीवास्तव ने रत्ना यादव को उनके हिस्से की राशि एक करोड़ रुपये देने का वादा किया, लेकिन आज तक उन्हें न तो राशि दी गई और न ही जमीन का हिस्सा। रत्ना यादव ने बताया कि श्रीवास्तव ने दस्तावेज भी अपने कर्मचारी के माध्यम से ले लिए, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है।
शिकायत के अनुसार, भूखंड की वर्ष 2015 में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये थी। श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 2020-21 में उक्त भूखंड के अधिकांश प्लॉट बेच दिए गए और लगभग आठ करोड़ रुपये अर्जित किए, फिर भी रत्ना यादव को उनका हिस्सा नहीं दिया गया।
महिला का दावा- उसके पास है सारे सबूत
रत्ना यादव ने इस पूरे मामले में दर्जनों बार श्रीवास्तव से बातचीत की, जिनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है । महिला ने बताया कि उन्होंने कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन श्रीवास्तव मुकर गए। अब रत्ना यादव ने श्रीवास्तव पर धारा 420, 406, 467, 468, 471 के तहत कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अब मामले की जांच जारी है।
केके श्रीवास्तव पहले से जेल में बंद
आपको बता दें कि भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले केके श्रीवास्तव पहले से जेल में बंद हैं। केके श्रीवास्तव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उस पर कई करोड़ की ठगी और तांत्रिक गतिविधियों की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान केके श्रीवास्तव से 300 करोड़ रुपये के लेनदेन और प्रॉपर्टी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं।