छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महतारी वंदन योजना में अब नहीं जुड़ेंगे नए नाम, दूसरे चरण का सरकार का नहीं है प्लान

छत्तीसगढ़ में जिन महिलाओं के फॉर्म महतारी वंदन के लिए जमा हुए उन्हें तो राशि मिल रही है.लेकिन जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई, उन्हें दोबारा फॉर्म सब्मिट करने का मौका नहीं मिला.अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार की ओर से जवाब आया है कि महतारी वंदन योजना के लिए अब निबंधन नहीं होगा. मानसून सत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बात का ऐलान किया है कि महतारी वंदन योजना के अगले चरण के लिए किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है.सरकार के इस जवाब के बाद अब कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि सरकार सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह पर झूठ बोल रही है.

अगले चरण के संबंध में कोई निर्णय नहीं – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना महतारी वंदन योजना अंतर्गत 20 फरवरी 2024 के बाद नए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है.इसकी निश्चित तिथि बताया जाना संभव नहीं है.योजना के अगले चरण के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार की तरफ से इस बात को साफ कर दिया गया है कि महतारी वंदन योजना के दूसरे चरण के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसलिए इसमें नाम कब जोड़ा जाएगा, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का निस्तारण
सुशासन तिहार में सरकार को कुल आवेदन 1 लाख 35 हजार 884 आवेदन महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने के लिए मिले. जिसमें से 1 लाख 35 हजार 883 का निस्तारण कर दिया गया है. केवल एक आवेदन को रद्द किया गया है. जिन भी जिलों से जितने से जितने आवेदन मिले थे सभी आवेदन का निस्तारण कर दिया गया है. 1 लाख 35 हजार 883 आवेदन में से केवल एक आवेदन दंतेवाड़ा जिले का निरस्त हुआ है. दंतेवाड़ा जिले से कुल 824 आवेदन मिले थे. जिसमें से 823 आवेदन का निस्तारण किया गया है.

जब नाम जोड़ा ही नहीं गया तो निस्तारण हुआ कैसे
कांग्रेस का कहना है कि यदि कुल आवेदन में से सिर्फ एक आवेदन रद्द हुआ और बाकी का निस्तारण कर दिया गया तो मामला साफ है कि इन लोगों का नाम महतारी वंदन में जुड़ जाना चाहिए. क्योंकि इनका आवेदन नाम जोड़ने को लेकर ही था, जब नाम जोड़ा ही नहीं गया तो निस्तारण हुआ कैसे. सदन में सरकार ने जो उत्तर दिया है वो जनता के हितों की अनदेखी है. सरकार जनता के हितों की बात ही नहीं कर रही है. 1 अप्रैल 2024 से 16 महीने जून 2025 तक छत्तीसगढ़ में जितनी बेटियों की शादियां हुई हैं या जिन लोगों ने आवेदन दिया है. वे इस योजना के हकदार हैं जिनका हक सरकार छीन रही है.

सुपरहिट स्कीम है महतारी वंदन योजना, 70 लाख औरतें ले चुकीं लाभ
महतारी वंदन योजना जिसे आम बोलचाल में महतारी स्कीम कह दिया जाता है, विवाहित महिलाओं के लिए है. यहां विवाहित महिलाओं में तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को भी शामिल किया गया है, बता दें कि इस योजना का लाभ अविवाहित महिलाओं को, चाहे वे किसी भी आयु की क्यों न हों, नहीं मिलता है. राज्य में यह बेहद चर्चित और लोकप्रिय स्कीम है जिसका लाभ 70 लाख से अधिक महिलाएं ले चुकी हैं इसके तहत 1 हजार रुपये महिलाओं को दिए जाते हैं, ये केवल विवाहित, विधवा व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की ओर से दिए जाते हैं. इसे पाने के लिए सुपात्र महिला को ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होगा

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button