छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म को लेकर दिया संदेश…कहा कोई ‘I love you’ बोले तो….

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों देशभर में चर्चा में है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस मूवी की रोमांटिक ड्रामा की कहानी ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रियेक्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक जबरदस्त पोस्ट किया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, मुंगेली पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म का जिक्र कर लोगों को एक संदेश ​दिया है। जिसमें मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि ”सैयारा’ की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता। याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं। अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।’
देखे पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट

अब मुंगेली पुलिस का यह पोस्ट लोगों को खुब पसंद आ रहा है। मुंगेली पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक पोस्ट की है। जिसमें ‘सैयारा’ फिल्म का जिक्र किया गया है। क्योंकि अनोखे तरीक से लोगों को ठगी को लेकर सर्तक करना मजेदार दिख रहा है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button