छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म को लेकर दिया संदेश…कहा कोई ‘I love you’ बोले तो….

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों देशभर में चर्चा में है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस मूवी की रोमांटिक ड्रामा की कहानी ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रियेक्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक जबरदस्त पोस्ट किया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुंगेली पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म का जिक्र कर लोगों को एक संदेश दिया है। जिसमें मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि ”सैयारा’ की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता। याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं। अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।’
देखे पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट
छत्तीसगढ़ की @Mungelisp ने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक अनोखा जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोगों को फिल्म 'सैयारा' के माध्यम से ठगी के बारे में जागरूक किया जा रहा है कि वे अपना OTP या पासवर्ड किसी को न दें और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतें।@MungeliDist #Raipur pic.twitter.com/emPwAxt64S
— Raipur News (@RaipurNews22) July 25, 2025
अब मुंगेली पुलिस का यह पोस्ट लोगों को खुब पसंद आ रहा है। मुंगेली पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एक पोस्ट की है। जिसमें ‘सैयारा’ फिल्म का जिक्र किया गया है। क्योंकि अनोखे तरीक से लोगों को ठगी को लेकर सर्तक करना मजेदार दिख रहा है।