सीएम साय ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को कहा ThankYou

छत्तीसगढ़ में पिछले दिनो पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख छत्तीसगढ़ से उप राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए CM साय ने कहा- ‘कांग्रेस को धन्यवाद. कांग्रेस को एहसास हो गया है कि BJP में योग्य लोग हैं.’ वहीं, सचिन पायलट के रायपुर दौरे पर हमला बोलते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘अब क्यों चैतन्य बघेल जेल पहुंचे हैं उनको अच्छी तरह से मालूम है. ये सिर्फ भूपेश परिवार को सांत्वना देने की बात कर रहे हैं.’
वहीं, CM विष्णु देव साय 30 जुलाई को दिल्ली जाने वाले हैं. इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के काम होते हैं. अनेक समस्याएं होती हैं. उन कामों को लेकर यह दौरा है. इस दौरान इन कामों को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दिग्गज नेताओं से मुलाकात होती है.
दीपक बैज पहले पीसीसी ठीक से संभल लें : डॉ. रमन
छत्तीसगढ़ भाजपा से उप राष्ट्रपति की कांग्रेस की मांग को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी में योग्य लोगों की ऐसी पीढ़ी काम कर रही है कि, किसी बाहरी आदमी को सुझाव देने की जरूरत ही नहीं है। डा. रमन ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, कांग्रेस की प्रदेश इकाई को ठीक से चला लें। जब वे कहीं जाते हैं तो कोई विधायक नहीं रहता उनके साथ। पहले उसकी चिंता दीपक बैज करें।
रमन सिंह ने कहा है कि, बैज अपनी पार्टी संभाल नहीं पा रहे हैं, उनकी हालात क्या है उसे वे पहले देख लें। बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, जिसका शुभचिंतक दीपक बैज जैसा हो उसका बंटाधार होगा।