छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
अंबिकापुर के मेडिकल कालेज कैम्पस से एम्बुलेंस चुराने वाला गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मेडिकल कालेज कैम्पस से एम्बुलेंस हो चोरी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। संविदा वाहन चालक इब्राहिम ने ही एम्बुलेंस की चोरी की थी। आरोपी ने एम्बुलेंस को चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया था। आरोपी के पकड़े जाने से दो और वाहनों की चोरी का खुलासा हुआ है। आरोपी दरिमा क्षेत्र से 2 महतारी एक्सप्रेस की भी चोरी कर चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस एम्बुलेंस खरीदने वाले की तलाश में जुट गई है।
देखे वीडियों