Chhattisgarh : दारु मुर्गा पार्टी में दो की गई जान, तीन की हालत गंभीर

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोरकोमा शिवनगर में शराब पीने और मुर्गा खाने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक ये लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार बताये जा रहे हैं। मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के कोरकोमा शिवनगर में शराब पीने और मुर्गा दारू से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से राजमीन बाई और जय सिंह की मौत हो गई। वहीं राजाराम राजकुमार और चमेली बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें परिवार ने मेहमान आने पर घर में चिकन पार्टी का आयोजन किया था। इसको खाने के बाद महिला और उसके दामाद की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ये सभी लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है। पुलिस के अनुसार कच्ची शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।