Chhattisgarh : शिक्षक नाबालिग छात्राओं से करता था अभद्र व्यवहार, अश्लील बातें और शारीरिक छेड़छाड़, हुआ गिरफ्तार

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं से अभद्र व्यवहार, अश्लील बातें और शारीरिक छेड़छाड़ की गई। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान पाठक द्वारा थाना मोहला में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी शिक्षक जोगीराव खोब्रागढ़े उम्र 50 वर्ष, निवासी मोहला, द्वारा लगातार छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा था।
आरोपी शिक्षक ने स्वीकारा अपराध
पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया, जिसके पश्चात उसे 31 जुलाई की सुबह 10:10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। परिजनों को भी इस संबंध में सूचित किया गया। ,मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मोहला में अपराध क्रमांक 72/25 के तहत धारा 75 (1) (I), 75 (1) (IV) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत मामला दर्ज किया गया।