भाई का.. चाचा का.. मामा का.. सबका पैसा ले रहा ईश्वर साहू !…- कांग्रेस ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू एक बार फिर चर्चा में है इस बार यह चर्चा स्वेच्छानुदान राशि के वितरण में को लेकर हैं. इन चर्चाओं के बीच एक पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उनके पीएसओ, पीए और ऑपरेटर की हरकतें भी शामिल हैं. आरोप है कि विधायक की सुरक्षा से लेकर निजी काम-काज देखने वाले इन तीनों ने मिलकर स्वच्छेदानुदान घोटाला कर दिया है.
स्वेच्छानुदान के वितरण से जुड़ी सूची वायरल
बता दे कि स्वेच्छानुदान के वितरण से जुड़ी सूची सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस सूची में शामिल जो हितग्राही हैं, उनमें से अधिकतर पीएसओ ओम साहू, पीए दिग्विजय केशरी, अनुज वर्मा और ऑपरेटर धीरज पटेल के रिश्तेदार हैं. यहीं नहीं कुछ नाम विधायक ईश्वर साहू के अपने रिश्तेदारों के भी हैं. वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. इस वायरल सूची को कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए तंज कसा है.
देखे कांग्रेस की X पोस्ट
भाई का.. चाचा का.. मामा का.. सबका पैसा ले रहा ईश्वर साहू!
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 1, 2025
चिलम तम्बाकू का डब्बा खोजने में व्यस्त विधायक ईश्वर साहू और उनके सुरक्षा में तैनात पीएसओ ओम साहू का यह कारनामा देखिए
शासन के स्वेच्छा अनुदान राशि को अपने ही परिवार में बांटकर खा गए.. pic.twitter.com/INPA2jZXg4
