छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

Chhattisgarh : महंगा पड़ा रोड़ जाम करके ‘संजू बाबा’ का जन्मदिन मनाना, पहुंच गया जेल

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में संजय दत्त के जबरा फैन एक जबरा फैन गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी के बारें में पूरा शहर जानता है. वह इतने बड़े फैन है कि हर साल संजय दत्त का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाते आए है पर इस बार मामला उल्टा पड़ गया और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी

दरअसल हाल ही में एक्टर का बर्थडे मनाने के लिए फैन रंगबाज चुट्टू अवस्थी ने संजू दादा के फेमस सॉन्ग ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ पर सड़क पर जमकर ठुमके लगाए. वह इस कदर सड़क पर झूम रहे थे कि रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए रंगबाज चुट्टू अवस्थी को जेल भेज दिया है.

सड़क जाम करके मचाया हुडदंग
रंगबाज चुट्टू अवस्थी नाम के शख्स ने बीच सड़क पर ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने में जमकर डांस किया था. उनके डांस का वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं, चिट्टू के डांस के कारण सड़क पर जाम लग गया था और यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

बिलासपुर के मध्य नगरी चौक में रहने वाला चट्टू अवस्थी खुद को संजय दत्त का फैन बताता है और यही कारण है कि वह संजय दत्त की तरह रहता भी है. 2 दिन पहले मध्य नगरी चौक पर ही सड़क पर अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाया गया था, जिसमें कुछ कांग्रेसी नेताओं के अलावा खुद चुट्टू अवस्थी सड़क पर थिरकते नजर आ रहा था. इस दौरान सड़क जाम हो गया था. जाम में कुछ एंबुलेंस और गाड़ियां भी फंसी नजर आ रही थी. इसी मामले में पुलिस को जब शिकायत मिली तो फिर केस दर्ज कर एक्शन लिया गया

चुट्टू अवस्थी भेजा गया जेल
अब इस मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने सड़क पर संजय दत्त का जन्मदिन मनाने वाले फैन गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी को धारा 285 BNS के तहत गिरफ़्तार कर लिया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button