ईडी ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा की ₹40 करोड़ की संपत्ति की सीज

CGMSC घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने मोक्षित कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा, उनके परिजनों और उनकी व्यवसायिक संस्थाओं की 40 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। इसमें 2 लग्जरी कार, बैंक खातों में बाकी राशि फिक्स्ड डिपॉजिट और डिमैट खातों में शेयर की राशि शामिल है।
दरअसल, 30-31 जुलाई को ED ने छापेमारी कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा, उनसे जुड़े अन्य सहयोगियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ अधिकारियों के आवासीय और कार्यालय परिसर समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद संपत्ति को सीज किया गया है।
ED ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दो लग्जरी कार की फोटो शेयर कर बताया कि, दो दिन कार्रवाई के दौरान ED को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइसेज और क्राइम की कमाई से संबंधित संपत्तियों के प्रमाण मिले हैं। छापेमारी के दौरान 40 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त-फ्रीज़ की गई है।
ED सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान बरामद डिजिटल डिवाइसेज़ (लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड ड्राइव आदि) और दस्तावेजों से घोटाले की पूरी पैसों के लेन-देन, फर्जी बिलिंग और फंड डायवर्जन की जानकारी मिली है। इनकी फोरेंसिक जांच जारी है।
ED, Raipur has conducted search operations on 30.07.2025-31.07.2025 at 20 locations in Chhattisgarh at the residential/office premises of Shashank Chopda, his family members, their business entities and other associates including Officials of State of Chhattisgarh under the… pic.twitter.com/sE2duDbdUr
— ED (@dir_ed) August 5, 2025