शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। याचिका में हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए जमानत की मांग की गई है।
बता दें कि शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने चैतन्य को हिरासत में लिया है। इसके खिलाफ चैतन्य बघेल और भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को सुनने से इनकार करते हुए सवाल उठाया था कि दोनों ने एक ही याचिका में पीएमएलए के कई सेक्शन को चुनौती देने के साथ-साथ जमानत जैसी व्यक्तिगत राहत की मांग भी की है। चैतन्य को 18 अगस्त तक 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद चैतन्य को सोमवार को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।
शीर्ष कोर्ट ने की थी यह टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब किसी मामले में कोई प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होता है तो वो सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करता है। यदि हम ही सब केस सुनेंगे तो बाकी अदालतें किसलिए हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो फिर आम आदमी कहां जाएंगे। एक साधारण आदमी और वकील के पास पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में कोई स्पेस ही नहीं बचेगा।
पिता-पुत्र दोनों ईडी के निशाने पर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी संभावित गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने शराब घोटाले के साथ-साथ कोयला घोटाला और महादेव सट्टा एप में भी फंसाए जाने की आशंका जताई है। माना जा रहा है कि चैतन्य बघेल की याचिका के बाद भूपेश बघेल भी हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं।
चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ी
शराब घोटाले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी गई है। विशेष न्यायालय ने चैतन्य को 18 अगस्त तक जेल भेजने का आदेश दिया है।
एक हजार करोड़ की रकम हैंडल करने का आरोप
ईडी के अनुसार, शराब कारोबारी पप्पू बंसल ने पूछताछ में बताया कि उसने और चैतन्य बघेल ने मिलकर शराब घोटाले की 1,000 करोड़ रुपये की रकम को मैनेज किया। बंसल के बयान के मुताबिक, अनवर ढेबर के जरिए यह पैसा दीपेन चावड़ा और राम गोपाल अग्रवाल तक पहुंचाया गया। बंसल ने यह भी बताया कि चैतन्य के कहने पर 100 करोड़ रुपये केके श्रीवास्तव को दिए गए।