भरे मंच में अजय चंद्राकर ने लौटाया सम्मान, कांग्रेस बोली ‘जले में नमक’ मंत्रालय की जगह अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा दिया

कांग्रेस ने BJP के सदस्यता अभियान सम्मान समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए निशाना साधा है. कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में BJP के सीनियर नेता और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के बीच कुछ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि अजय चंद्राकर ने अजय जामवाल और किरण देव को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और मंच पर ही सम्मान लौटा दिया.
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा के राहु कहे जाने वाले अजय चंद्राकर ने फिर दिखाए अपने तेवर.. अजय जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी.. मंच पर ही लौटा दिया सम्मान और गमछा. कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला. ‘जले में नमक’ अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे. इधर सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
देखे वीडियों
भाजपा के राहु कहे जाने वाले अजय चंद्राकर ने फिर दिखाए अपने तेवर.. अजय जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी.. मंच पर ही लौटा दिया सम्मान और गमछा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 5, 2025
कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला।
'जले में नमक' अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे। pic.twitter.com/bvdHzZLuyL
अजय चंद्राकर ने किया पलटवार
कांग्रेस के इस पोस्ट पर अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता आप सभी लोगों ने मान. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी. मैंनें भाजपा के मंच पर कहा था- “कि मां (भारतीय जनता पार्टी) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो मान. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी का होना चाहिए जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य (सदस्यता) का संगठन ने प्राप्त किया। राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये”