छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
Chhattisgarh : नक्सलियों की कायराना करतूत, दो ग्रामीणों की ले ली जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने फिर एक बार ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है । नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगा के दो ग्रामीणों की हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में घटना को अंजाम दिया है। मृतकों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र है।
शिक्षादूत को बनाया था निशाना
बीजापुर जिले में शुक्रवार की शाम को स्कूल से वापसी के दौरान नेन्द्रा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से सिर्फ गांव में ही नहीं, बल्कि उस इलाके में पदस्त सभी शिक्षादूतों मे दहशत घर कर गया है। आलम यह है कि, अब शिक्षादूत सरकार से सुरक्षा की मांग करने लग गए हैं। यही नहीं बल्कि अब वे स्कूल जाने से भी भय खाने लगे हैं।