छत्तीसगढ़ में दो आदिवासी महिलाओं को बंधक बना कर सात दिनों तक गैंगरेप की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू में मजदूरी करने आए दो एक आदिवासी महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। महिला के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने 7 दिनों तक महिला को अपने कब्जे में रखकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
जंगल से छूटकर महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कापु थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि गिरफ्तार और आरोपियों में से एक हत्या का आरोपी है और 10 साल की सजा भी काट चुका है। बताया जाता है कि भैंस बुड़ी निवासी आरोपी कमलू तिग्गा और धनशाय एक्का कापु में पीड़िता के रिश्तेदार के यहां काम करने आए थे। वहां रात में आरोपियों ने पीड़िता को धारदार हथियार दिखाकर उसके साथ रेप किया।
जब आरोपियों को लगा कि पीड़िता डर रही है तो वह उसे अपने साथ ले गए और 7 दिनों तक अपने साथ रखा। 7 दिनों बाद महिला जब उनके चंगुल से छूटी तब परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 70, 2 351, 127 140 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।